काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर प्रकाशित प्रस्तुत ग्रन्थ महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के बहुआयामी व्यक्तित्व तथा वैचारिकी के समन्वित कलेवर में गुम्फित मालवीय-दर्शन के सुधि अध्येता एवं साधक प्रोफ. डॉ देवव्रत चौबे के प्रेरणास्पद तथा गंभीर व्याख्यानों का अभूतपूर्व संग्रह है.